आम आदमी पार्टी (AAP ) की तरफ से केंद्र सरकार से यह मांग की जा रही है कि, अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal ) को जल्द से जल्द नया सरकारी आवास दिया जाए.,AAP नेता राघव चड्ढा (Raghav Chaddha ) ने दिल्ली के पूर्व सीएम (Delhi Ex -CM )के लिए यह डिमांड रखी. राघव चड्ढ़ा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, ‘हमारे राष्ट्रीय सचिव पंकज गुप्ता आज आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय के तहत संबंधित डायरेक्टर को पत्र लिख रहे हैं.. ताकि अरविंद केजरीवाल को जल्द से जल्द सरकारी आवास उपलब्ध कराया जा सके.
#raghavchadha #arvindkejriwal #centralgovernment
~PR.338~ED.107~GR.124~HT.96~